Thursday

न किसी की जीत हुई न किसी की हार ..अफवाओं पर मत जाईये ..यहाँ ओर्जिनल कॉपी पढ़िए

हम्हें “अनेकता में एकता” वाली बात जो हमेशा से ही भारत के लिए पहचान है ..उसको साबित करना है | न ही किसी की हार न ही किसी की जीत …..किसी भी तरह की अफवाह न जाईये |

 

bi_peaceday_08_sep_19_162504

यहाँ मैं एक बार फिर सभी लोगों से अपील करता हूँ …कि वे किसी भी तरह की अफवाह में न जायें |  यहाँ कुछ लोगों की  टिप्पणियाँ में साझा कर रहा हूँ |

जहां मुस्लिम नमाज पढ़ते थे वो मुस्लिमों को दिया जाए. --जस्टिस अग्रवाल की राय

बाबर ने ढांचा बनवाया लेकिन ये इस्लाम के उसूलों के ख़िलाफ़ था इसलिए इसे मस्जिद नहीं माना जा सकता. ---कोर्ट

लोग शांति बनाए रखें और लोग अफ़वाहों पर ध्यान न दें.---मायावती मुख्यमंत्री यूपी

इस मामले में भगवान राम का व्यक्तित्व कतई किसी विवाद में नहीं है जिन्हें अल्लामा इक़बाल जैसे कवियों ने इमाम-ए-हिंद की पदवी दी थी. ये विवाद बाबर के शासन से भी संबंधित नहीं है जिसने इब्राहीम लोधी को हराकर देश पर अपना शासन स्थापित किया था. -----मुस्लिम वकीलों का बयान

ये फ़ैसला बैलेंसिंग एक्ट है. मस्जिद का बंटवारा नहीं हो सकता. मुस्लिम भाई सब्र करें. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कासिम रसूल इलियास ( मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड)

इस फ़ैसले से आनंद होना स्वाभाविक है लेकिन सभी को शांति के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी के दिन को ठेस पहुँचे|  -----मोहन भागवत (आरएसएस)

और अगर आप ओरिजिनल कॉपी पढना चाहते है  , तो नीचे लिंक दे रहा हूँ |

 

पार्ट-1

decision on ayodhya verdict original copy

पार्ट-2

ayodhya verdict original copy-part 2

पार्ट-3

Ayodhya verdict original copy part-3

पार्ट-4

ayodhya verdict original copy part-4

 

या फिर ऑफिसियल साईट पर जाकर पढ़ सकते है |

http://www.rjbm.nic.in/

अगर लगातार होते अपडेट जानना चाहते है तो “गूगल अपडेट्स” का सहारा लें …वहां सर्च करें Ayodhya verdict, या allahabad high cort

या फिर मेरे ट्विटर Account पर आ जाईये |

http://twitter.com/rahul_sr

 

एक बार फिर अपील, “कृपया शान्ति बनाएँ रखिएँ ….किसी की भी हार जीत नहीं हुई |”

6 comments:

  1. अति सुन्दर और ज्ञानवर्धक जानकारी ........ आभार


    इसे पढ़े और अपने विचार दे :-
    क्यों बना रहे है नकली लोग समाज को फ्रोड ?.

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  3. यह केवल और केवल हिंदुस्तान की जीत है जिसे पूरे हिंदुस्तान को स्वीकारना चाहिए। इस विवाद के सुलझने से सबसे बड़ा फायदा देश वासियों का है कि वे मिलजुलकर देश की तरक्की के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। कुछ मुस्लिम संगठन इसे गलत मानकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं इन पर तुरंत नियंत्रण की जरूरत है।

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी. यह जरुर पढे अयोध्या विवाद :28 सितम्बर 2010 -28 तथ्य

    ReplyDelete
  5. हम अपनी जिंदगी में सब पाना चाहते है पर देश - धर्म के लिए कोई भी समझौता कर लेते है!!!
    देश न जीत, न हार की स्थिति में नहीं जी सकते!

    ReplyDelete